पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए 243 सीटों के लिए मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में अब बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। अब तक के रुझानों में 127 सीटों पर एनडीए और 100 सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। हालांकि, अभी कई राउंड की गिनती होनी बाकी है। कभी भी आकड़े बदल सकते हैं। लेकिन वर्तमान रुझान के अनुसार, एनडीए का पलड़ा भारी लग रहा है। ऐसे में बीजेपी और जदयू (BJP And JDU) के कार्यकर्ताओं की खुशी का ठिकाना नहीं है।