IPL 2021 is likely to see a new franchise from Ahmedabad plying their trade in one of the best T20 leagues across the globe. Chennai Super Kings stalwart Suresh Raina, who had a fallout with the franchise after he pulled out of the IPL 2020 amid coronavirus outbreak, is likely to lead the new franchise. Meanwhile, there are no proper reports whether IPL 2021 will see a mega or mini-auction. BCCI President Sourav Ganguly has stated that they are yet to make a decision and will only discuss after IPL 2020 ends.
आईपीएल 2020 खत्म होने के कगार पर है. दो फाइनल टीमें यानी दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खिताबी जंग होगी. और जो भी टीम जीतेगी. वो ट्रॉफी पर कब्जा जमा लेगी. रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम पांचवीं बार खिताब अपने नाम करना चाहेगी. वहीँ, दिल्ली की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है. और इस टीम से उम्मीदें इस सीजन काफी है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पिछले दो सीजन से दिल्ली बढ़िया खेल रही है. पिछली बार प्लेऑफ तक पहुंची थी. और इस बार फाइनल में. अब खिताब की ही उम्मीद है. खैर, कोरोना काल में आईपीएल का आयोजन होना ही बड़ी बात है. बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और युएई के सहयोग से इतना बन पाया. अब निगाहें आईपीएल 2021 पर है.
#IPL2020 #IPL2021 #Ahmedabad