झांसी के मोठ थाना क्षेत्र के ग्राम बरथरी निवासी राधेलाल ने लिखित शिकायत पत्र मोठ पुलिस को देते हुए बताया कि दबंगों ने उसके खेत में आग लगा दी, जिससे उसके फलदार वृक्ष जलकर खाक हो गए घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया| मोंठ पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ प्रदीप कुमार के मुताबिक ग्राम बरथरी निवासी राधेलाल ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी मेङ पर घास में बगल की खेत वालों ने आग लगा दी, जिससे उसके फलदार वृक्ष जल गये| जब उसने इसकी शिकायत की तो उक्त लोगों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसे गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये| मामले की सूचना को झांसी एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और मोंठ पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया| जिसके बाद पुलिस ने एस एसटी समेत विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।