Trent Boult has sent back Marcus Stoinis for a golden duck. It was a superb delivery to get first up. Pitched on length held its line cramping Stoinis for room and the extra bounce gets the tickle from his bat. This is the first time in an IPL final that a wicket has fallen off the first ball. Delhi Capitals captain Shreyas Iyer wins the toss and opts to bat first against Mumbai Indians in the Indian Premier League 2020 final in Dubai.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को पहला झटका पारी की पहली ही गेंद पर लगा, जब ट्रेंट बोल्ट ने मार्कस स्टोइनिस को विकेट के पीछे क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच आउट कराया। इस खास मुकाबले के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने कोई बदलाव नहीं किया है। मुंबई इंडियंस ने एक बदलाव किया है। राहुल चाहर को आखिरी मैच में ड्रॉप किया गया है। उनकी जगह जयंत यादव को मौका दिया गया है। ट्रेंट बोल्ट की चोट ज्यादा गहरी नहीं थी। ऐसे में वे टीम में बरकरार हैं।
#IPL2020Final #MIvsDC #TrentBoult