IPL Final 2020, MI vs DC : Rishabh Pant smashes 16 runs in Krunal pandya over| वनइंडिया हिंदी

Views 73

Delhi Capitals captain Shreyas Iyer and Rishabh Pant struck impressive fifties to propel DC to 156/7 in the IPL 2020 final against Mumbai Indians in Dubai today. Iyer remained unbeaten on 65 off 50 balls and Pant scored 56 off 38 balls. This happened after MI’s Trent Boult removed Marcus Stoinis and Ajinkya Rahane early and then got the important wicket of Shimron Hetmyer. DC won the toss and opted to bat first in the Indian Premier League 2020 final in Dubai, UAE today.

रिषभ पन्त पूरे आईपीएल 2020 में अपना फॉर्म खोजते ही रह गए. पर मिला नहीं. रिषभ पन्त ने आईपीएल के फाइनल में वो कारनामा कर दिखाया. जिसके लिए वो जाने जाते हैं. कृनाल पांड्या को निशाना बनाते हुए रिषभ पन्त ने एक ही ओवर में दो छक्के लगाते हुए 16 रन ठोक डाले. इस ओवर के बाद लगा कि अब दिल्ली का ये खब्बू बल्लेबाज फॉर्म में लौट आया है. कमाल के छक्के और दिल्ली के फैन्स के चेहरे पर ख़ुशी की लहर. पहली पारी के दसवें ओवर में क्रुनाल पांड्या गेंदबाजी करने के लिए आए थे. ओवर की पहली गेंद पर अय्यर ने एक सिंगल लिया. इसके बाद स्ट्राइक पर आ गए रिषभ पन्त. और इस गेंद पर पन्त ने उठाके सीधे खेल दिया. लॉफ्टेड शॉट और साईटस्क्रीन पर जाकर लगी.



#RishabhPant #ShreyasIyer #MIvsDC

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS