मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा के उपचुनाव को लेकर आज परिणाम घोषित हो चुके हैं। भाजपा के उम्मीदवार हरदीप सिंह डंग ने अपने निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के राकेश पाटीदार को 29151 मतों से हराया। इतनी बड़ी जीत कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद हरदीप सिंह ने हासिल की। उनके माता पिता से जब बात की तो भावुक होते हुए माँ बोली के जब मेरे बेटे को यह कांग्रेसी 35 करोड़ी गद्दार कहते थे, दिल के ऊपर बहुत चोट लगती थी। मगर सुवासरा क्षेत्र की जनता ने कांग्रेसियों को यह बता दिया है कि मेरा बेटा बिकाऊ नहीं है, ना ही गद्दार है। यदि गद्दार होता तो जनता उसके उपर विश्वास नही जताती। आज बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत से क्षेत्र के लोगों ने अपार मतों से मेरे बेटे को जीत दिलाई है। मैं उनकी आभारी हूँ।