ग्रेटर नोएडा। खबर उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से है, जहां बुधवार तड़के पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पकड़े गए बदमाश क पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही पुलिस बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी हासिल कर रही है।