बिहार का चुनाव कोरोना के बीच दुनिया का पहला और सबसे बड़ा चुनाव कहा जा रहा है. यह खास इंताजामात के साथ तीन चरणों में कराया. पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर, दूसरे का तीन नवंबर और तीसरे चरण की वोटिंग सात नवंबर को हुई, जबकि नतीजे आज आ रहे हैं. सूबे में कुल 243 विस सीटें हैं, जबकि किसी भी दल को बहुमत के लिए 122 का आंकड़ा चाहिए होगा.#Biharelectionresult2020 #RJD #JDU