Bihar has clearly stated its mandate. According to this mandate, Nitish Kumar is going to take over the reins of Bihar once again. The NDA won 125 seats in the contest of thorns, while the Grand Alliance was reduced to 110 seats. JDU and BJP are happy after the victory of NDA. The roads in the capital are flooded with posters celebrating the victory of the NDA. During the night, posters of BJP and JDU have come up all over the city.
बिहार ने अपना जनादेश साफ- साफ सुना दिया है. इस जनादेश के मुताबिक नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार की बागडोर संभालने जा रहे हैं. कांटे की टक्कर में एनडीए को 125 सीटों पर जीत हासिल हुई तो महागठबंधन 110 सीटों पर सिमट गया. NDA की जीत के बाद जेडीयू और बीजेपी खेमे में खुशी है. राजधानी की सड़कें एनडीए की जीत की खुशी मनाते पोस्टरों से पट गई हैं. रातभर के दौरान ही पूरे शहर में बीजेपी और JDU के पोस्टर छा गये हैं.
#BiharElectionResult #NitishKumar #oneindiahindi