*जन स्वास्थ्य रक्षकों एवं स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं ने नौकरी बहाली की मांग को लेकर इको गार्डन में दिया धरना।*
स्लग/एंकर- खबर राजधानी लखनऊ के इको गार्डन से है जहां उत्तर प्रदेश कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन की ओर से जन स्वास्थ्य रक्षकों एवं स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं के नौकरी की बहाली की मांग को लेकर इको गार्डन में धरना दिया गया। बता दें कि इन जन स्वास्थ्य रक्षकों एवं शैक्षिक कार्यकर्ताओं ने पहले जीपीओ पर धरना देना चाहा जहां पुलिस प्रशासन द्वारा इन सब को गिरफ्तार कर इको गार्डन पहुंचा दिया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष नवाब सिंह के नेतृत्व में इको गार्डन में सभी स्वास्थ्य जन रक्षक धरने पर बैठ गए नौकरी बहाली की मांग करने लगे। इस मौके पर एसोसिएशन के महासचिव रोहताश सिंह, उपाध्यक्ष बाबूलाल गौतम सहित भारी संख्या में जन स्वास्थ्य रक्षक मौजूद रहे। हालांकि देर शाम तक चले धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन ने समझा-बुझाकर इनका धरना समाप्त कराया
*रिपोर्टर* - उमेश विश्वकर्मा