आगर सुसनेर रोड पर टोल टैक्स के पास दो बाइक आपस में टकरा गई जिसमें तीन बाइक सवार घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां तीनों का उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे जो सुसनेर से आगर की ओर आ रहे थे वही एक बाइक सवार आगर से सुसनेर की ओर जा रहा था। तभी आपस में इन दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई और बाइक सवार तीनों घायल हो गए।