जोधपुर आप महंगी बाइक व कार चलाने का शौक रखते है लेकिन खरीदने में सक्षम नहीं है तो भी आप अपना यह शौक जोधपुर में पूरा कर सकते है। शहर में ऐसे कई जने है जो महानगरों की तर्ज पर किराए पर महंगी बाइक व कारें देते है। जिसका युवाओं व देशी-विदेशी पर्यटकों में खासा के्रज है।