Diwali or Deepawali is a major festival of Hinduism. Diwali has special significance in Hinduism. The festival of Diwali lasting about 5 days from Dhanteras to Bhai Dooj is celebrated in many countries of the world including India and Nepal. Deepawali is also called Deep Utsav. Because Deepawali means the line of lamps. The festival of Diwali signifies the victory of light over darkness. Apart from Hinduism, followers of Buddhism, Jainism and Sikhism also celebrate Diwali. In Jainism, Diwali is celebrated as the salvation day of Lord Mahavira. At the same time, Sikhs celebrate it as a day of detention. Let's know when Diwali is in 2020 and Diwali 2020 date and Muhurat.
दिवाली या दीपावली हिंदू धर्म का एक प्रमुख पर्व है। हिंदू धर्म में दिवाली का विशेष महत्व है। धनतेरस से भाई दूज तक करीब 5 दिनों तक चलने वाला दिवाली का त्यौहार भारत और नेपाल समेत दुनिया के कई देशों में मनाया जाता है। दीपावली को दीप उत्सव भी कहा जाता है। क्योंकि दीपावली का मतलब होता है दीपों की अवली यानि पंक्ति। दिवाली का पर्व अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है। हिंदू धर्म के अलावा बौद्ध, जैन और सिख धर्म के अनुयायी भी दिवाली मनाते हैं। जैन धर्म में दिवाली को भगवान महावीर के मोक्ष दिवस के रूप में मनाया जाता है। वहीं सिख समुदाय में इसे बंदी छोड़ दिवस के तौर पर मनाते हैं। आइए जानते हैं कि 2020 में दिवाली कब है व दिवाली 2020 की तारीख व मुहूर्त।
#Diwali2020 #DiwaliShubhMuhurat2020 #DiwaliLakshmiPujaMuhurat