हार कर भी कैसे 'जीत' गए चिराग? इस बार नीतीश को कितना नुकसान हुआ? नतीजों के बाद भी क्यों निशाने पर नीतीश? इन सवालों पर राजद नेता प्रमोद त्यागी ने कहा, जब बार-बार सवाल उठता है तो इस विवाद को क्यों नहीं खत्म कर दिया जाता. क्यों नहीं बैलेट से चुनाव कराया जाए. जब तक बैलेट पेपर से चुनाव न हो तबतक चुनाव का बहिष्कार करना चाहिए.#ModiMagic #DeshKiBahas