Former Indian opener Virender Sehwag has picked his IPL XI of IPL 2020 with some very interesting choices being named in the team. IPL 2020 came to a close on Tuesday as Mumbai Indians (MI) beat Delhi Capitals (DC) by 5 wickets in the final of the tournament to clinch their 5th IPL trophy. Interestingly, Virender Sehwag chose Virat Kohli as the captain of his side. A couple of days ago he had come out in Kohli’s defence when other former cricketers and fans were raising questions on him as RCB were once again eliminated from the tournament without a trophy.
आईपीएल 2020 खत्म हो गया है. कुछ नया नहीं हुआ. मुंबई इंडियंस एक बार फिर चैंपियन बन गयी. दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस ने पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया. इस टीम के पास ना ऑरेंज कैप था. और न ही पर्पल कैप. सिर्फ ट्रॉफी अपने नाम की. और कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल में मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. फाइनल मुकाबले के वो मैन ऑफ़ द मैच भी बने. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया. और कई क्रिकेट दिग्गज ने तो उन्हें आईपीएल इतिहास का महान कप्तान करार दे दिया. पर जब आईपीएल 2020 की बेस्ट टीम चुनी गयी तो सहवाग ने रोहित शर्मा को न इस टीम का कप्तान बनाया और न ही बतौर खिलाड़ी टीम में जगह दी.
#VirenderSehwag #ViratKohli #IPL2020