Pakistan Cricket Board on Wednesday announced a 35-player squad for the upcoming tour of New Zealand from which the national men’s squad will be selected.Pakistan has dropped Asad Shafiq, Shoaib Malik, and Mohammad Amir from their squad. Head coach Misbah-ul-Haq said that the side has decided to drop Malik and Amir as they are now looking to invest in youngsters.
न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान कर दिया गया है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए 35 सदस्यीय टीम जिसमें शोएब मलिक और मोहम्मद आमिर जैसे दिग्गज का नाम नहीं है. न्यूजीलैंड दौरे पर आमिर का नाम न होने पर उन्होंने मिस्बाह उल हक पर तंज कसा है. दरअसल एक शख्स ने ट्विटर पर उनसे पूछा कि आखिर में आपको पाकिस्तान की टीम से बाहर क्यों किया गया, इस पर उन्होंने जो जबाव दिया वो फैन्स ध्यान अपनी और खिंच रहा है।
#MohammadAmir #MisbahulHaq #PAKvsNZ