मशहूर निर्माता-निर्देशक प्रकाश झा द्वारा बेब सिरियल आश्रम का विरोध करणी सेना के साथ प्रयागराज के साधू संतो का शुरू हो गया है। जहां करणी सेना ने बेब सिरियल आश्रम के दूसरे भाग को तत्काल रोकने की मांग की थी। वहीं अब साधु-संतों का भी साथ मिल गया है। स्वामी सुदर्शनाचार्य नसिंग मंदिर प्रयागराज गंगापार ने करणी सेना के जिला अध्यक्ष बिनोद कुमार पांडेय व मंत्री सवेश दुबे सहित करणी सेना के सैनिकों को धन्यवाद दिया। इसी दौरान उनके बोल बिगड़ गए, जब उन्होंने कहा कि वेब सीरीज का विरोध करने के लिए ज़रूरत पड़ी तो हिंसा और आगजनी भी करेंगे जिसकी ज़िम्मेदार सरकार होगी। साथ ही उन्होंने निर्माता निर्देशक प्रकाश झा को चेतावनी देते हुए भारत सरकार से उनकी जांच कराने की मांग की। उन्होंने कहा की कहीं ये लोग मुसलमान तो नहीं जो नकली हिंदी बनकर सनातन धर्म के खिलाफ काम कर रहे हो।