Gautam Gambhir slams KKR team Management for releasing Suryakumar Yadav| वनइंडिया हिंदी

Views 32

Former skipper of the Kolkata Knight Riders (KKR) franchise in the Indian Premier League (IPL), Gautam Gambhir, has fired shots at his previous franchise for letting go of talented players like Suryakumar Yadav. Suryakumar Yadav has turned the biggest match-winner for Mumbai Indians (MI) ever since he has joined the team from KKR in 2018. Kolkata Knight Riders bought Suryakumar in IPL 2014 but throughout his stint at the Kolkata-based franchise, Suryakumar Yadav couldn’t ignite anything.

गौतम गंभीर, कोलकाता नाईट राइडर्स के पूर्व कप्तान. दो बार आईपीएल खिताब जीता चुके हैं. अब नहीं खेलते हैं. रिटायरमेंट ले ली है. पर गंभीर आए दिन क्रिकेट से जुड़े हर खबर पर अपनी राय देते हैं. इस बार केकेआर टीम पर गौतम गंभीर जमकर बरसे हैं. केकेआर के टीम मैनेजमेंट को गंभीर ने कोसा है. और कहा है कि सूर्यकुमार यादव को टीम से रिलीज कर केकेआर ने बड़ी गलती कर दी. गंभीर ने ईसपीएन क्रिकइंफो के साथ बात करते हुए कहा, 'सूर्यकुमार यादव को मुंबई इंडियंस ने आसानी से हासिल नहीं किया है. केकेआर का यह पिछले 13 सालों में सबसे बड़ा नुकसान है. कोई जो युवा है, वो केकेआर की टीम में आाता है, चार साल खेलता है.

#GautamGambhir #SuryakumarYadav #IPL2020

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS