क्या सेक्युलर पार्टियां मुस्लिमों को कट्टरपंथी बना रही हैं? JNU में राष्ट्र के 'महानायक' का अपमान क्यों? स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर लेफ्ट क्यों लाल? JNU में भड़काऊ पोस्टर के पीछे कौन? इन सवालों पर लेफ्ट नेता विवेक श्रीवास्तव ने कहा, प्रधानमंत्री का जेएनयू में जाना गलत है. बिहार में हमारी वापसी हुई है. 8 फुट की मूर्ति जवाहर लाल नेहरू की उनको नीचा दिखाने के लिए उनसे ऊंची विवेकानंद की मूर्ति ये क्या है. जवाहर लाल नेहरू की मूर्ति के सामने विवेकानंद की मूर्ति खड़ा करके आप उन्हें बदनाम कर रहे हैं. #VivekanandaStatueInJNU #DeshKiBahas