मध्य प्रदेश में जबलपुर (Jabalpur) के नर्मदा (Narmada) तट के ग्वारीघाट पर अगर कभी आप शाम को घूमने या दर्शन करने जाएं तो वहां पर बड़ी संख्या में बच्चे सीढ़ियों पर एक कतार में बैठे हुए दिख जाते हैं. इन्हे पराग दिवान (Parag Deewan) नाम का शख्स फ्रि में स्ट्रीट लाइट के नीचे पढ़ाने का काम करते हैं...
#Diwali2020 #NarmadaRiver #ParagDeewan