थाना मांट क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस-वे पर सड़क के किनारे खड़ी बस में पीछे से आ रहे तेज गति कैंटर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
#Mathura #Accident #Uppolice
शुक्रवार को नोएडा से आगरा की ओर जा रही बस को एआरटीओ के द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो बस चालक ने बस को रोककर सड़क के किनारे लगा दिया। थाना माँट इलाके के यमुना एक्सप्रेस-वे की माइल स्टोन 96 पर रोका गया और उसकी चेकिंग की गई। पीछे से आ रहे पशुओ से भरे कैंटर ने टक्कर मार दी जिसमें कैंटर चालक रवि व इन्द्रीस की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से कैंटर में घायल हो गया स्लीपर कोच बस में पिछे बैठे दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बस नोएडा-आगरा रोड से रेलिंग तोड़ती हुई दिल्ली-आगरा रोड पर जा पहुँची। घटना की सूचना पर यमुना एक्सप्रेस वे सुरक्षाकर्मी व पुलिस ने मृतकों को मोर्चरी भिजवाया। वहीं घायलों को उपचार के लिए भेजा गया। डबल डेकर में सवार एक यात्री समर मंडल ने बताया कि हम करीमपुर नदिया डिस्ट्रिक्ट वेस्ट बंगाल से लेवर लेकर दिल्ली जा रही थे। तभी यह बस को एआरटीओ द्वारा यमुना एक्सप्रेस वे टोल से पूर्व माइल स्टोन 96 पर रुकवाया गया और कागज चेक करने के लिए मांगे गये। पीछे से आ रहे पशुओं से भरे कैंटर ने टक्कर मार दी जिसमें दो की मौके पर मौत और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए और दर्जनों लोग तो चुटैल हो गई जिसमें घायल पंचादास,सकुमार,मन्सुर, गोआस नदिया वेस्ट बंगाल निवासी है। वहीं मृतको को मोर्चरी भिजवाया गया।