टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे ने एमएस धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है. किरण मोरे ने कहा है कि एमएस धोनी आईपीएल में खेलना चाहते हैं या नहीं? ये फैसला धोनी ही लेंगे. और हक भी उन्हें ही है. मोरे ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ''यह पूरी तरह धोनी पर निर्भर करता है कि उन्हें कैसा लगता है- मानसिक और शारीरिक दोनों तौर पर. क्या अगले साल उनका शरीर खेलने की इजाजत देता है? धोनी इस सवाल का जवाब किसी से ज्यादा बेहतर तरीके से दे सकते हैं.''
Questions were raised over MS Dhoni's form and fitness as he struggled to find the rhythm with the bat in the recently-concluded IPL 2020. The Chennai Super Kings (CSK) captain returned to competitive cricket after a long gap of over a year and found it extremely difficult to get back to his best. He recorded his worst personal season as a batsman and failed to notch up a single fifty in the entire tournament.
#MSDhoni #KiranMore #IPL2021