The daughter of former Pakistan Prime Minister Nawaz Sharif and vice-president of her party Pakistan Muslim League-Nawaz, Maryam Nawaz Sharif have made serious allegations. Maryam said that while she was in jail, the authorities had installed cameras in her cell and bathroom as well. Miriam said that these cameras were installed by the administration.
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के बेटी और उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज़ की उपाध्यक्ष मरियम नवाज़ शरीफ ने संगीन आरोप लगाया है. मरियम ने कहा है कि जब वो जेल में बंद थीं, तब अधिकारियों ने उनकी सेल और बाथरूम में भी कैमरे लगवा दि थे.मरियम ने कहा कि प्रशासन की ओर से इन कैमरों को लगवाया गया था।
#Pakistan #MaryamNawazSharif