रुपापुर के पास रोडवेज बस बनी आग का गोला, सभी यात्री सुरक्षित

Bulletin 2020-11-13

Views 10

पाली, हरदोई। रूपापुर के निकट परिवहन निगम की बस आग का गोला बन गई। चलती बस में आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि चालक की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित हैं। सड़क पर बस धू-धू कर जल गई, जब तक आग बुझाने का प्रबंध होता आग ने रोडवेज बस को जलाकर राख कर दिया। शुक्रवार दोपहर हरदोई डिपो की रोडवेज बस फर्रुखाबाद से वापस आ रही थी, रूपापुर के निकट बिल्हौर कटरा हाईवे पर अचानक चलती बस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी हालांकि चालक की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित निकलने में सफल रहे। चालक उदय प्रताप सिंह ने समय रहते बस को रोककर सभी यात्रियों को उतारा और उच्चाधिकारियों सहित पुलिस को सूचना दी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS