जिला चिकित्सालय की घोर लापरवाही आई सामने, मरीजों के जीवन से हो रहा खिलवाड़

Patrika 2020-11-13

Views 11

जिला चिकित्सालय की घोर लापरवाही आई सामने, मरीजों के जीवन से हो रहा खिलवाड़
#Jilaaspatal #Ghor laparwahi #marizo ke sath khilwad
प्रतापगढ़। जिला चिकित्सालय की घोर लापरवाही हुई उजागर। मरीजों के जीवन से किया जा रहा खिलवाड़, स्वीपर करता है पैथोलॉजी विभाग में लैब टेक्नीशियन का काम। पहले पोछा लगा रहा व्यक्ति मरीज का ब्लड सैंपल लेता कैमरे में हुआ कैद। आए दिन जिला चिकित्सालय प्रशासन की घोर लापरवाही आ रही है सामने। गत सप्ताह स्ट्रेचर नही मिलने पर महिला अपने पति को कंधे पर लादकर पहुची थी ओपीडी। सीएमएस जिला चिकित्सालय पीपी पांडेय अब जांच कराकर दोषी को दंडित करने की कर रहे है बात। जिला अस्पताल का मामला।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS