देशभर में लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए NGT ने बड़ा आदेश दिया है. एनजीटी ने आज रात से 30 नवंबर की रात तक दिल्ली एनसीआर सहित देश के उन शहरों और कस्बों में पटाखों पर पूरी तरह बैन लगा दिया है. वहीं इस बैन से पटाखा व्यापारियों को खासा नुकसान हुई है
#Delhipollution #Airpollution #NGT