The Indian Premier League 2020 has seen some great performances by players who have not yet represented their national teams. From Ishan Kishan to Rahul Tewatia, from Devdutt Padikkal to Varun Chakravarthy, from Suryakumar Yadav to T Natarajan - there have been some outstanding individual performances in the tournament. We look at the performances of 5 such players who have stood out in the tournament.
यूएई के तीन शहरों दुबई, शारजाह और अबुधाबी में 53 दिन तक धूम मचाने के बाद भारतीय क्रिकेट का त्योहार आईपीएल धूम धड़ाके के साथ खत्म हो गया। पहली बार बिना दर्शकों के खेली गई लीग में कई नए रिकॉर्ड बने। कई खिलाड़ी हीरो बने तो कईयों को एक मैच खेलने तक का मौका नहीं मिला। सस्ते दामों में खरीदे गए अनैकप्ड खिलाड़ियों ने अपनी चमक बिखेरी तो महंगे फ्लॉप रहे। टूर्नामेंट के इमर्जिंग क्रिकेटर चुने गए आरसीबी के देवदत्त पडिक्कल और चेन्नई के रितुराज गायकवाड़ 20 लाख रुपये में तो सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन 40 लाख में टीम मालिकों की पसंद बने थे।
#IPL2020 #Uncappedplayers #StarPlayers