पीहानी/हरदोई: कस्बे के बड़े चौराहे निवासी हाशिम पुत्र हैदर हरदोई पिहानी मार्ग पर बस में कंडक्टरी करता है और अपने परिवार का पालन पोषण करता है| बताया जा रहा है कि बस हरदोई से खाली पानी आ रही थी और पिहानी से गन्ने से भरी ट्रैक्टर हरियाणा मिल जा रहा था| जैसे ही ट्रैक्टर करीमनगर के आगे पहुंचा उधर से आ रही बस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई| टक्कर लगने से हाशिम सड़क पर तड़पता रहा| सूचना पर पहुंचे कोतवाल महेश चंद्र ने तत्काल हाशिम को सीएससी हरदोई भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया| जानकारी मिलते ही हाशिम के परिवार में कोहराम मच गया| घरवालों का रो रो कर बुरा हाल था| क्षेत्राधिकारी शिवराम कुशवाहा ने बताया की ट्रैक्टर का ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया है| तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी| वहीं दूसरी तरफ जहां योगी सरकार ओवरलोड को लेकर पूरे प्रदेश में अपना शासन काम किया हैं| वही मामला देखने को यह मिलता है कि आखिरकार मिल वाली गन्ने की ट्राली हो या ट्रक ओवरलोड गन्ना लाकर सड़कों पर फर्राटा भरते हैं कि इन पर कार्रवाई क्यों नहीं?