Soon after the Bihar assembly election results, BJP has announced its new team of state in-charge, BJP president JP Nadda has announced the state in-charge. Although many names in this team are old but some new names have definitely Attention is drawn. The party has given a big responsibility to the country's former Union Minister and MP from Bihar Radha Mohan Singh and national spokesperson Sambit Patra.
बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों के तुरंत बाद ही बीजेपी ने राज्यों के प्रभारियों की अपनी नई टीम की घोषणा की है,बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने राज्य प्रभारियों की घोषणा की है।इस टीम में वैसे तो कई नाम पुराने हैं लेकिन कुछ नए नामों ने जरूर ध्यान खींचा है. देश के पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से सांसद राधा मोहन सिंह और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है.
#BJP #JPNadd #SambitPatra