Chief Minister Yogi Adityanath (Yogi Adityanath) has ordered action against the convicted policeman after taking an inhuman face of the police in Bulandshahr, Uttar Pradesh. Along with this, he has given clear instructions that the police should treat everyone sensitively. Watch video,
यूपी के बुलंदशहर में पटाखे बिक्री लेकर एक्शन के दौरान पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया. जहां पुलिस ने एक मासूम बच्ची की गुहार को नजरअंदाज कर बदतमीजी की हदें पार कर दी. जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्शन लेते हुए दोषी पुलिसवाले के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है. जिसके बाद बच्ची को मनाने के लिए खुद अधिकारी उसके पास पहुंचे. और उसे मिठाई भी खिलाई. देखें वीडियो
#CMYogi #Bulandshahr #Crackers