Pakistan Ceasefire Violation: भारतीय शूरवीरों ने पाक पर ऐसे किया प्रचंड प्रहार | वनइंडिया हिंदी

Views 895

Eleven people, including six civilians, four Army soldiers and one BSF jawan, were killed and over 20 others injured in ceasefire violations by Pakistan along the Line of Control (LoC) in four districts of J&K on Friday. According to the Army, Pakistan initiated unprovoked ceasefire violations along the LoC in multiple sectors, including Dawar in Bandipora, Keran in Kupwara, Uri and Naugam in Baramulla in the Kashmir valley.

देश भर में दीवाली की रौनक दिख रही है, ऐसे वक्त में पाकिस्तान ने सरहद पर गोलाबारी की है, जिसमें 5 जवान शहीद हो गए. देश के सिर्फ 5 परिवारों की ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान की इस नापाक हरकत से हिन्दुस्तान के हर परिवार की दीवाली काली सी हो गई है. LAC से लेकर LoC तक बॉर्डर पर हिंद की सेना के लाखों जवान दीवाली और होली जैसे त्योहार पर सिर्फ इसलिए डटे रहते हैं, ताकि हम और आप दीवाली मना सकें. प्रधानमंत्री मोदी ने अपील की है कि इस बार दीवाली पर एक दीया शहीदों की याद में भी जलाएं.

#PakistanCeasefireViolation #Diwali #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form