हंडिया, प्रयागराज: विधानसभा प्रतापपुर के पट्टी राम गांव में दीपावली के दिन अपना दल के कार्यकर्ता पहुंच कर गरीबों को दीपावली पैकेट देकर, गरीबों के आंसू गरीबो पोंछे। पैकेट पाकर गरीबों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। महुआ कोठी बाजार निवासी अपना दल एस नेता इरफान खान भावी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड नंबर 1 सैदाबाद प्रयागराज के द्वारा दीपावली के अवसर पर शनिवार को पट्टी राम गांव में स्थित मुसहर बस्ती में पहुंचे। गरीबों की झोपड़ी में पहुंच कर दो जून की रोटी के लिए परेशान गरीब कुनबों को दीपावली पैकेट वितरण किया। गरीब कुनबे राहत पैकेट पाकर उसके ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। इरफान के इस नेक कार्य की जहां लोगों ने प्रशंसा की वहीं इरफान खान ने कहां कि इंसान वहीं जो इंसानियत को जिंदा रखें। गरीबों की सेवा में जन्नत हैं।इस अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नागेन्द्र पटेल, छात्र मंच जिला अध्यक्ष कृष्णा कांत बाबा पटेल, तथा जिला महासचिव इंजी. तेज प्रताप सिंह पटेल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।