On the day of Diwali due to Corona virus infection and increasing pollution, many states and union territories including Delhi banned the sale and use of firecrackers. However, on the evening of Deepawali, these restrictions were fiercely blown. People set fireworks fiercely. As a result, the already bad Delhi air got worse and reached a critical condition.
कोरोना वायरस संक्रमण और बढ़ते प्रदूषण के चलते दिवाली के दिन कई दिल्ली समेत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया। हालांकि दीपावली की शाम इन प्रतिबंधों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. नतीजा ये हुआ कि पहले से खराब दिल्ली की हवा और खराब हो गई और गंभीर स्थित में पहुंच गई।
#DelhiPollution #Diwali2020 #FireCrackers