दीपावली पर दो घंटे का सफर 6 घंटे में हो रहा पूरा
#diwali pr #2 ghante ka safar #6 ghante me ho raha hai pura
मेरठ। दीपावली के मौके पर इस समय पूरा एनएच 58 जाम की गिरफ्त में है। हालात यह है कि गाजियाबाद से मेरठ की दो घंटे की दूरी के लिए 6 घंटे सफर करना पड़ रहा है। देहरादून और हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एनएच 58 पर पांच थाने पड़ते हैं लेकिन किसी भी थाने ने जाम से निपटने की कोई जिम्मेदारी नहीं निभाई है। सबसे बुरा हाल मोदीनगर का है। जहां पर खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़ के आगे पुलिस और प्रशासन के सभी दावे ध्वस्त हो गए। बाजार में जुटे लोगों के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) 58 पर जाम लग गया। वाहन चालकों की जाम में खूब दुर्गति हुई। जाम के मद्देनजर पिछले चार दिन से एसपी देहात कंट्रोल रूम के जरिये पुलिस को सचेत करते रहे। पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से दिल्ली और हरिद्वार जाने वाले लोगों को भी एनएच-58 पर लगे जाम ने लोगों को परेशान कर दिया।हालांकि दीपावली से पहले पुलिस प्रशासन का दावा था कि किसी भी हालत में जाम नहीं होने दिया जाएगा।