Mehbooba Mufti's People's Democratic Party has suffered another major setback in Jammu and Kashmir. The founding member of the party Muzaffar Hussain Baig has resigned from the PDP on Saturday. It is being told that Baig was not satisfied with the seat sharing in North Kashmir in the District Development Council elections.
जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग ने शनिवार को पीडीपी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि बेग जिला विकास परिषद चुनाव में उत्तरी कश्मीर में सीट बंटवारे को लेकर संतुष्ट नहीं थे।
#JammuKashmirNews #MuzzafarHussainBeigh #PDP