दीपावली पर NGT ने लखनऊ समेत यूपी के 13 शहरों में पटाखों की बिक्री और जलाने पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बावजूद ने सर धड़ल्ले से पटाखों की बिक्री हुई बल्कि लोगों ने जमकर आतिशबाजी की। जिसके कारण लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, मुरादाबाद, गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जिलों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। जिला और पुलिस की लापरवाही की वजह से लोगों में पर्यावरण को लेकर कोई चिंता नहीं दिखी। लखनऊ वासियों ने एनजीटी और प्रशासन के आदेश को ताक पर रख कर रात भर जमकर आतिशबाजी की। राजधानी के सभी क्षेत्रों में खूब पटाखे जलाए गए। आतिशबाजी की वजह से वायु प्रदूषण खतरनाक हो गया, जिसकी वजह से सांस के मरीजों की संख्या में इज़ाफ़ा हुआ। आतिशबाजी की वजह से लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 441 हो गया। शनिवार देर रात तक लखनऊ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 881 था पर था। बता दें 50 डिजिट तक के एयर क्वालिटी इंडेक्स को अच्छा माना जाता है। ऐसा ही कुछ आगरा, मेरठ, कानपुर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, नोएडा में भी देखने को मिला। पिछले तीन-चार दिनों से 300 के आसपास चल रहा प्रदूषण दीपावली की रात खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। शाम तक तो लोगों ने खूब संयम बरता, लेकिन इसके बाद लोगों ने एनजीटी के आदेशों को आग लगा दी। कानपुर में एक्यूआई लेवल 522, मुरादाबाद में 411, मेरठ और आगरा में भी 400 के पार पहुंच गया।