The National Democratic Alliance (NDA) on Sunday elected Nitish Kumar as their leader at a meeting in Patna, paving the way for the 69-year-old to become chief minister of Bihar once again. The meeting is being held to decide the framework for government formation in Bihar, days after the NDA won the Assembly election.
बिहार चुनाव के नतीजे आने के बाद पटना में एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक में नीतीश कुमार को एक बार फिर से एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया है. इस तरह से नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार के सीएम बनेंगे. जबकि डिप्टी सीएम के लिए सुशील मोदी को चुना गया है. केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह ने एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार के नाम की घोषणा की. देखें वीडियो
#Bihar #NitishKumar #NitishKumarOath