Shahid Afridi put on during a PSL qualifier match on Saturday, which by the looks of it, is as far removed from safety as possible. Afridi, upon his PSL return, sported an unusual yet dangerous-looking helmet, which had the top bar of the grille removed. The helmet has the potential to bring serious damage to the batsman as the huge gap allows the ball to penetratebetween the lower grille and the top half of the helmet.
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग 2020 के प्लेऑफ के दौरान चर्चा में रहे। मुल्तान सुल्तान की ओर से खेलते हुए उन्होंने कराची किंग्स के खिलाफ अजीबोगरीब हेलमेट का इस्तेमाल किया। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए हेलमेट में कई तरह के सुधार किए गए। पहले की तुलना में ज्यादा मजबूत बनाया गया, लेकिन अफरीदी का हेलमेट सुरक्षा के मापदंड खड़ा नहीं उतरता है। अगर गेंद सामने से आए तो उनके चेहरे पर लग सकता है।
#PSL2020 #KKvsMS #ShahidAfridi