Waqar Younis : The Sultan of Swing who terrorized a generation with his bowling | वनइंडिया हिंदी

Views 33

The batsmen who have faced the supremely talented Waqar Younis still have nightmares of the ball swinging into them as they try to put bat on the incoming ball in vain which comes like a rocket and takes the stumps along with it. Widely credited for being the man who introduced reverse swinging deliveries, the balls that move laterally the other way and continues to be a rare art practiced and mastered by a handful. Waqar was one-half of one of the most lethal and successful bowling pair’s in world cricket along with Wasim Akram.

क्रिकेट जगत ने कई तेज गेंदबाजों को देखा है. पर कहते हैं कि वकार युनुस जैसा फिर कोई दूसरा नहीं हुआ. सुलतान ऑफ़ स्विंग का तमगा वसीम अकरम के साथ वकार युनुस को भी मिला. पर रिवर्स स्विंग में वकार युनुस के आगे कोई भी नहीं, सब फेल. पाकिस्तान के इस गेंदबाज ने तेज गेंदबाजी में क्रान्ति ला दी. टो क्रशिंग यॉर्कर का कोई जवाब ही नहीं था. बल्लेबाज अपने पैर को बचाने के चक्कर में क्रीज पर गिर जाते थे और गेंद मिडिल स्टंप तब तक उखाड़ देती थी. वकार युनुस बनाना स्विंग, रिवर्स स्विंग और स्विंग गेंदबाजी के पर्याय बन चुके हैं. और कहा ये भी जाता है कि वकार युनुस के संन्यास के बाद पाकिस्तान को फिर दूसरा न तो वसीम अकरम मिला और न ही वकार युनुस. दोनों की जोड़ी स्वर्ग में बनाई गयी जोड़ी थी. जो किसी भी बैटिंग अटैक को धूल चटा सकती थी.

#WaqarYounis #Pakistan #WasimAkram

Share This Video


Download

  
Report form