Congress leader Udit Raj called Virat Kohli Anushka’s dog while defending the India skipper for his cracker-free Diwali remark.Kohli on Friday extended wishes on the occasion of Diwali urging countrymen to celebrate the festival of light without crackers.Defending Kohli, Udit Raj in a tweet in Hindi said, Anushka does not have to take care of her dog Virat Kohli.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने फैंस को शनिवार को दीवाली के मौके पर शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया और पटाखे न जलाने की अपील की। यह मैसेज कुछ लोगों को नागवार गुजरा और उन्हें और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को सोशल मीडिया पर निशाना बनाए जाने लगा। इसके बाद विराट और अनुष्का के बचाव में कांग्रेस नेता उदित राज उतरे, लेकिन उन्होंने कोहली के लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल कर दिया।
#UditRaj #ViratKohli #AnushkaSharma