36 अंग्रेजों को मारने वाली ऊदा देवी के शहीद दिवस पर भाजपा ने किया यह कार्यक्रम
#Virangna uda devi ka #manaya gya #Sahid divas
बाराबंकी में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक बड़ा रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश भाजपा की महामंत्री एवं पूर्व सांसद श्रीमती प्रियंका सिंह रावत ने भी शामिल होकर रक्तदान किया । प्रियंका सिंह रावत ने बताया कि यह अवसर विशेष है क्योंकि आज वीरांगना ऊदादेवी का शहीदी दिवस है और ऐसी वीरांगना के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में रक्तदान किया है जिससे किसी मरीज को रक्त की जरूरत पड़ने पर उसके काम आ सके और उसकी जान बचाई जा सके । बाराबंकी के जिला अस्पताल में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में पहुँच कर रक्तदान किया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने आयी प्रदेश भाजपा की महामन्त्री एवं बाराबंकी से पूर्व सांसद श्रीमती प्रियंका सिंह रावत ने भी कार्यकर्ताओ का हौसला बढ़ाने के लिए रक्तदान किया । प्रियंका सिंह रावत ने बताया कि आज 200 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान के इस कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रक्तदान किया है । कोविड की महामारी में सबसे अधिक जरूरत रक्त की पड़ी है इस लिए शहीद वीरांगना ऊदादेवी की शहीदी दिवस पर भाजपा कार्यकताओं ने इस महादान कार्यक्रम का आयोजन कर रक्तदान किया है ।