उत्तर प्रदेश के इटावा में लगातार अधिकारी लापरवाह होते हुए दिखाई दे रहे हैं और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से आम जनता को अपनी जान तक गंवाना पड़ रही है। वही जनपद इटावा मैं बिजली विभाग की लापरवाही के चलते एक युवक की करंट से चिपक कर मौत हो गई। लेकिन बिजली विभाग का अधिकारी युवक की मौत के बावजूद भी युवक के परिवार से मिलने नहीं पहुंचा। इटावा जनपद के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल देर रात हुई बारिश के बाद पूरे इलाके की विद्युत सेवा पूरी तरह से ठप हो गई थी क्योंकि इलाके में बिजली का हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर गया था। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दी थी। लेकिन सुबह तक बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी तार को जोड़ने नहीं आया। जिसके बाद रेलवे में काम करने वाला कर्मचारी सुबह हेड पंप के पास पानी भरने आया तभी जमीन पर टूटे पड़े हाईटेंशन लाइन के तार की चपेट में मजदूर आ गया। जिसके बाद मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।