भैया दूज पर बस स्टैंड पर उमड़ी बहनों की भीड़

Patrika 2020-11-16

Views 7

भैया दूज पर बस स्टैंड पर उमड़ी बहनों की भीड़
#Bhaiya dooj par #bus stand par umadi #Behno ki bhid
फर्रुखाबाद में कोरोना काल में दीपावली के बाद भाई दूज उल्लास से मनाया गया। बसों में उमड़ी भारी भीड़ ने यह बता दिया कि परेशानियों के बावजूद भी भाई-बहन के बीच मनाए जाने वाले त्योहारों की मिठास में कोई कमी नहीं आई है। ट्रेन न चलने से बहनें अपने भाइयों को तिलक करने के लिए बस में जगह पाने की जुगत करती रही तो कहीं भाइयों के मन में बहन के घर समय से पहुंचने की ललक उन्हें भीड़ से लड़ने का हौसला देती नजर आई। कोरोना काल को लेकर परिवहन विभाग के द्वारा किये गयी तैयारी धरी की धरी रह गयी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS