IND vs Aus: Cheteshwar Pujara ने 30 घंटे बल्लेबाज़ी कर तोड़ा था Rahul Dravid का Record|Oneindia Sports

Views 126


भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। दोनों टीमों के बीच 3 टी20, 3 वनडे और 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और वह मेजबान टीम के साथ मुकाबले को तैयार है। दोनों वनडे और टी20 सीरीज होने के बावजूद सभी की नज़रें दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज पर होंगी। पिछले दौरे पर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था, लिहाज़ा भारतीय टीम इस बार भी मेज़बान टीम को हराने के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी इस हार का बदला लेना चाहेगी। बात अगर टेस्ट सीरीज की हो रही हो तो पिछली सीरीज के हीरो रहे थे चेतेश्वर पुजारा। उन्होंने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

Cheteshwar Pujara will be the key to India’s fortunes in the upcoming Border-Gavaskar series in December and we recall how he put on a batting masterclass to deflate Australia's famed bowling attack and help Virat Kohli's men register their first series win Down Under.

#IndiavsAustralia #CheteshwarPujara #RahulDravid

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS