राष्ट्रीय राजधानी में अचानक से कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. प्राधिकारियों ने बीते 15 दिन में एक हजार से ज्यादा नए कनटेनमेंट जोन बनाए हैं. दिल्ली सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में एक नवंबर को 3,359 कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्र थे, लेकिन 15 नवंबर को इनकी संख्या बढ़कर 4,430 हो गई। सबसे ज्यादा 740 दक्षिण पश्चिम दिल्ली में और सबसे कम 142 उत्तर पूर्वी दिल्ली में हैं.
#Coronavirus #Coronacaseindelhi #Delhicorona