Nitish Raj is once again in Bihar. On Monday, apart from Nitish Kumar, 14 other faces have also been sworn in as members of the Bihar government's cabinet. There were already speculations about BJP leader Sushil Kumar Modi that this time his chair could go. Now after Sushil Modi was not made deputy CM, there is a lot of discussion that Sushil Modi is running angry.
बिहार में एक बार फिर नीतीश राज है. सोमवार को नीतीश कुमार के अलावा 14 अन्य चेहरे भी बिहार सरकार के मंत्रिमंडल के सदस्य के तौर पर शपथ ले चुके है. बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी को लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार उनकी कुर्सी जा सकती है. अब सुशील मोदी को डिप्टी सीएम नहीं बनाए जाने के बाद इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि सुशील मोदी नाराज चल रहे हैं
#SushilKumarModi #DeputyCM #oneindiahindi