आम्रपाली दुबे ने कई छठ गीत गाए हैं। इनमें से एक ‘घरे घरे होता माई के बरतिया’ इस समय काफी पसंद किया जा रहा है। आम्रपाली का यह गाना काफी पुराना है, लेकिन आज भी काफी पॉप्युलर है। छठ पर्व जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे इन गीतों की गूंज और भी बढ़ जाएगी।