The first meeting of the cabinet of the new government of Bihar took place on Tuesday, in which the portfolios of ministers have been divided. The division of departments is divided between BJP and JDU leaders as before. Most ministers have been given the portfolios they had in the previous government. Chief Minister Nitish Kumar has kept the departments including Home, General Administration, Vigilance with him. Deputy Chief Minister Tarkishore Prasad has been given the Ministry of Finance, Forest and Environment and Commerce. At the same time deputy Cian Renu Devi has been given other departments including women and child development. And big news of the day.
बिहार की नई सरकार के कैबिनेट की मंगलवार को पहली बैठक हुई, जिसमें मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. विभागों का बंटवारा पहले की ही तरह बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच बांटा गया है. अधिकांश मंत्रियों को वे ही विभाग दिए गए हैं, जो पिछली सरकार में उनके पास थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पास गृह, सामान्य प्रशासन, विजिलेंस समेत वो विभाग रखें हैं. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को वित्त, वन और पर्यावरण और वाणिज्य मंत्रालय दिया गया है. वहीं डिप्टी सीएण रेणु देवी को महिलाए एवं बाल विकास समेत अन्य विभाग दिए गए हैं. और दिनभर की बड़ी खबरें.
#TopNews #BigNews #OneindiaHindi