पांच देशों के समूह ब्रिक्स ने वार्षिक सम्मेलन में अपनी नई ऐंटी टेररिज्म नीति का ऐलान किया है। एक घोषणापत्र में ब्रिक्स देशों ने आतंकवाद के खतरे समेत कई वैश्विक मुद्दों पर ठोस रणनीति बनाने पर जोर दिया।
घोषणापत्र में आतंकी गतिविधियों की रोकथाम के लिए समूचे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को व्यापक और संतुलित नजरिया अपनाने पर जोर दिया गया है। आतंकवाद गंभीर खतरा है। यहां तक कि मौजूदा कोरोना महामारी के दौर में भी यह बड़ा खतरा है।