शाजापुर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे धंधेडा निवासी सैकड़ों किसान तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन की किसानों द्वारा ज्ञापन में कार्रवाई की मांग करते हुए किसानों ने कहा कि ग्राम धंधेडा तहसील मोहन बड़ोदिया जिला शाजापुर में विगत वर्ष 2019 की बीमा राशि प्राप्त नहीं हुई है। जिससे किसानों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे किसान खाद बीज लेने में असमर्थ हैं। उन्होंने कलेक्टर से निवेदन किया कि उनकी समस्या जल्द से जल्द समाधान किया जाए। वही तहसीलदार ने कहा कि किसानों समस्या की जानकारी हुई जल्दी इनकी समस्या दूर कर दी जाएगी।